70 वे गणतंत्रता दिवस पर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के हिमवीरो ने चीन को चुनौती देते हुए हर कठिन परिस्थितियों में तैयार हैं हम का नारा दिया
आज जहां देश 70 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है वही भारत की सीमाओं पर भी आइटीबीपी के जवान गर्मजोशी के साथ गणतंत्र दिवस मना रहे हैं
चारों तरफ बर्फबारी से ढके आईटीबीपी के कैंप तो वही इस के बाद भी बर्फबारी मे ध्वजा रोहण कर रहे है
आईटीबीपी के उच्च अधिकारी के जो जोश को देखते हुए लगता है कि भारतीय सेना हर परिस्थितियों में लड़ने के लिए तैयार है
भारत चीन सीमा के माणा बॉर्डर नीति बॉर्डर पर तिरंगा फहरा कर आईटीबीपी के इन वीरों ने देश के दुश्मनों को चुनौती देकर ऐलान कर दिया कि देश के हिमवीर कठिन से कठिन परिस्थितियों में देश की सरहदों की रक्षा कर रहे हैं दुश्मन किसी भी परिस्थिति में हमारी शरहदो में घुसने की हिम्मत तक नहीं कर सकता है क्योंकि उसका सामना करने के लिए देश के यही वीर 24 घंटे कड़ाके की ठंड भारी बर्फबारी के बीच तैनात हैं
इन जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए आज स्वयं आईटीबीपी के आईजी भारत तिब्बत सीमा से जुड़ी चौकियों पर पहुंचे और जवानों का हौसला बढ़ाया आईजी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जनता और देश की सरकार इन हिमवीरो के साथ हर समय मौजूद है
सबसे बड़ी बात यह है कि इन दिनों उत्तराखंड की सीमा है जो चीन से लगी हुई है उन पर भारी बर्फबारी हुई है तापमान -25 से भी नीचे जा चुका है लेकिन उसके बाद भी बर्फ को काट काट कर हिमवीर देश की सरहदो की रक्षा कर रहे हैं
जब भारतीय चौकियों पर जन गण मन की धुन जी तो हमारे देश के जवानों का सीना फक्र से चौड़ा हो गया देश की रक्षा में लगे इन जवानों ने देश की जनता को यह संदेश दिया कि हम हर परिस्थितियों में देश की जनता के साथ है