जोशीमठ बाजार रहा दिनभर बंद
एसटी एससी एक्ट के विरोध मे जोशीमठ मे भी भारत बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है सुबह से ही सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद है वही अचानक बाजार बंद होने से लोगो को काफी परेशानी हो रही है दरसल
अनुसूचित जाति और जनजाति के कठोर प्रावधानों (मसलन मात्र एक शिकायत पर किसी भी व्यक्ति को दोषी मान कर गिरफ्तार करना उसकी जमानत ना होना ) के विरोध में और 70 वर्षों से चली आ रही जातिगत आरक्षण व्यवस्था की समीक्षा की मांग को लेकर आज व्यापारिको ने यह विरोध दर्ज किया। इस दौरान व्यापार सभा अध्यक्ष नैन सिंह भंड़ारी, महामंत्री अमित सती,भगवती प्रसाद नंबूरी, प्रवेश डिमरी, हरीश कपरवाण, सुरेंद्र दीक्षित,महावीर विष्ट, आदि मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here