अजय भट्ट अकेले ही कलश लेकर पहुंचे बद्रीनाथ
जोशीमठ बद्रीनाथ हाई वे लामबगड़ के पास बंद क्या हुआ कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की अस्थिया विसर्जित करने की यात्रा ही मार्ग मे फंस गई है और भाजपा के दिग्गज नेता प्रकाश पंत और राष्ट्रीय सचिव बीच से ही यात्रा छोड़ कर वापस लौट गये केवल प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट हाथ मे कलश लेकर लेकर पैदल 2 किमी की चढाई चढ़कर लामबगड़ गांव से दुसरी तरफ पहुंचकर फिर बद्रीनाथ पहुंचे ।
शुक्रवार को देर रात 9 बजे स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की कलश यात्रा जोशीमठ पहुँची शनिवार को सुबह गांधी मैदान मे कलश यात्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई वहा भी गिने चुने भाजपा के नेता ही कलश के दर्शन करने पहुँचे ठीक 10 बजे कलश यात्रा बद्रीनाथ धाम रवाना हुई और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष अजय भट्ट ने अटल घाट पर अस्थियो का विसर्जन किया
दुसरी तरफ कांग्रेस के आरोप पर पलटवार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता जो अटल जी के अंतिम दर्शन नही कर पाई थी वे जगह जगह अटल जी के अस्थियो के दर्शन करने के लिए बेताब है साथ मे अजय भट्ट ने कहा कि राजनीति भाजपा नही बल्कि कांग्रेस कर रही है पूर्व मे भी कांग्रेस के नेताओ के अस्थि विसर्जन देश के कही हिस्सो मे किया था कांग्रेस आज अटल जी के जाने के बाद उनके विराट व्यक्तित्व से परेशान है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here