कारगिल दिवस पर आईटीबीपी और वन विभाग ने वृक्षारोपण कर दी शहीदो को श्रद्धांजलि
जोशीमठ मैं आज आईटीबीपी सुनील और वन विभाग ने कारगिल दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण करके कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी
इस दौरान आईटीबीपी और वन विभाग ने जोशीमठ नगर के सेमा गांव पहुंचकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया
इस दौरान आईटीबीपी के 82 जवान और अधिकारी ने लगभग 500 से अधिक पौधों का रोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया
जोशीमठ के तट पर बसे सेमा गांव को शासन प्रशासन पूर्ण रूप से भूल गया था और नगर पालिका उस गांव की सुध नहीं ले रही थी वही गांव वालों मे सेना की मदद मिलने के बाद एक बार पुन गांव की खुशहाली की आश जगी है
ग्रामीणो ने भविष्य में भी सेमा गांव को बचाने के लिए सेना से मदद करने को कहा है वही नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के डीएफओ चन्द्रशेखर जोशी ने बताया कि भविष्य मे भी वन विभाग हरेला पर्व के अवसर पर जोशीमठ के सभी भूध्साव जोन पर वृक्षारोपण करगी और सेमा गांव के तट पर निरन्तर हो रहे कटाव को रोकने के उपाय किए जायेंगे