देहरादून। भाजपा के युवा नेता व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री आपदा प्रबंधन हीरा सिंह धपोला का आज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में निधन हो गया। धपोला को कुछ दिनों पूर्व ब्रेनहेमरेज हुआ था । जिन्हें हल्द्वानी के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज हेतु ले जाया गया अस्पताल द्वारा उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में रेफर किया गया। दिल्ली के सफदरजंग में उनका ऑपरेशन किया गया। सूत्रों के अनुसार उनके ऑपरेशन को सफल बताया जा रहा था, लेकिन ऑपरेशन के कुछ दिनों बाद ही उनकी हालत बिगड़ती गयी और आज उनका निधन हो गया। उनके असामयिक निधन पर अनेक जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शोक प्रकट करते हुए इसे एक अपूरणीय क्षति बताया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति भगवान से दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हीरा सिंह धपोला का निधन
EDITOR PICKS
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में बड़ा फर्जीवाड़ा…जाली मेडिकल सर्टिफिकेट हुए...
Web Editor - 0
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में बड़ा फर्जीवाड़ा…जाली मेडिकल सर्टिफिकेट हुए जारी, ऐसे हुआ खुलासामामले का खुलासा तब हुआ जब एक मरीज का प्रमाण...