देहरादून। भाजपा के युवा नेता व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री आपदा प्रबंधन हीरा सिंह धपोला का आज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में निधन हो गया। धपोला को कुछ दिनों पूर्व ब्रेनहेमरेज हुआ था । जिन्हें हल्द्वानी के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज हेतु ले जाया गया अस्पताल द्वारा उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में रेफर किया गया। दिल्ली के सफदरजंग में उनका ऑपरेशन किया गया। सूत्रों के अनुसार उनके ऑपरेशन को सफल बताया जा रहा था, लेकिन ऑपरेशन के कुछ दिनों बाद ही उनकी हालत बिगड़ती गयी और आज उनका निधन हो गया। उनके असामयिक निधन पर अनेक जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शोक प्रकट करते हुए इसे एक अपूरणीय क्षति बताया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति भगवान से दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here