देहरादून। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) ने भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोला। साथ ही तीन जुलाई को बीजेपी अध्यक्ष के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज करने का निर्णय लिया गया।
कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में संगठन के नेताओं ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी पुलिस थानों में जाकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी, जिला अध्यक्ष सौरभ ममगांई आदि ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर कई बार अपने पद का दुरुपयोग का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि बीजेपी अध्यक्ष ने राजनीतिक जीवन में मिले हर सरकारी कार्यालय का दुरुपयोग किया है।