पिथौरागढ़। जनपद पिथौरागढ़ के तहसील मुनस्यारी, धारचूला एवं बंगापानी तहसील क्षेत्रान्तर्गत विगत रात्रि से हुई भारी वर्षा के कारण अभी तक किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नही है। भारी वर्षा के कारण काली, गोरी तथा राम गंगा नदी का जल स्तर बढ़ गया है। क्षेत्र की विभिन्न सड़कें क्षतिग्रस्त व आवागमन हेतु बंद हो गई है, कुछ घरों में मलबा आने की भी सूचना प्राप्त हो रही है।
मुनस्यारी में कल शाम से हुई मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, एसडीएम गेट के पास का नाला, नई बस्ती से आने वाले नाले के उफनाने से बस स्टेशन में मन इलेक्ट्रॉनिक, बंगाली होटल का काफी नुकसान, मुख्य बाजार मलबे से पटा कई दूकानों में घुसा पानी और मलबा। बलौंता, जैंती, रांथी, मालुपति, में भी मकानों रास्तों के दरकने की सूचना है। मप्वालाबड़ा में भगत म्प्वाल के 50 खरगोश के दबने की सूचना प्राप्त हुई है। मुन्स्यारी टेक्सी स्टैंड के समीप गोकर्ण मर्तोलिया के मकान की सुरक्षा दीवार ध्वस्त होकर कमरों पानी भर गया है।मदकोट के सेराघाट केपुल की दीवार और दानिबगड़ डैम टूटने से तीन गाड़ियों के नुकसान की खबर आ रही है। बारिश आफत बनकर बरस रही है। मुन्स्यारी डांडा धार जैंती घोरपट्टा सड़क राजेन्द्र गनघरिया के मकान के समीप बन्द होने से आवागमन रुक गया है। जिलाधिकारी सी रवि शंकर ने सभी विभागों को अलर्ट रहते हुए विभागीय स्तर पर तत्काल राहत बचाव आदि आवश्यकीय कार्य करने के निर्देश देते हुए अपने कार्य क्षेत्र में बने रहने के निर्देश दिए हैं, इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय मै आई आर एस प्रणाली प्रभावी रूप से कार्यशील हो गई है। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि भारी वर्षा मै वह किसी भी प्रकार का आवागमन न करै। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी मुनस्यारी तथा धारचूला को प्रत्येक घटना की तत्काल सूचना उपलब्ध कराने के साथ ही राहत कार्यों को तत्काल करने के निर्देश दिए,साथ ही जो भी मकान वर्षा के कारण खतरे की जद मै आ रहे हैं तत्काल इन परिवारों को सुरक्षित स्थानों मै पंहुचाया जाय। क्षेत्र की जनता मै किसी भी प्रकार का भय न रहे इस हेतु प्रशाशनिक प्रतिनिधि आदि गांव मै मौजूद रहने के साथ ही हर संभव मदद उन तक पहुचाए। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को बंद सडकों को शीघ्र ही आवागमन हेतु सुचारू करने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here