यातायात पुलिस देहरादून वर्ष 2022 से स्टंट बाजी तथा खतरनाक तरीके से वाहन संचालित करनें वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है । यातायात पुलिस की इस कार्यावाही से शहर में ऐसे वाहनों का संचालन कम हुआ है । विगत 01-02 दिन से सोशल मीडिया पर रायपुर क्षेत्रान्तर्गत सोडा सरोली -थानो रोड पर मोटर साईकिल चलाने के दौरान डांस करती तथा खतरनाक तरीके से मोटर साईकिल चला रही महिला की प्रसारित वीडियो के सम्बन्ध में जैसे ही यातायात पुलिस को इसकी जानकारी प्राप्त हुई *श्री अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून* द्वारा यातायात पुलिस की सोशल मीडिया सैल को त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया
जिसमें यातायात पुलिस की सोशल मीडिया सैल द्वारा उक्त वाहन के स्वामी का नाम पता तस्दीक कर *दिनांक 05/06/2023 को वाहन संख्या UP13BW-7375* का चालान मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत खतरनाक तरीके से वाहन संचालित करनें में किया गया तथा सम्बन्धित वाहन स्वामी को चालान का SMS प्रेषित किया गया । *उक्त सम्बन्ध में वाहन स्वामी मोहित कुमार पुत्र श्री रामपाल निवासी पोस्ट खुर्जा जक्शन बुलन्दशहर तथा वाहन चला रही महिला पूजा* को कांउसलिंग हेतु यातायात कार्यालय बुलाया गया, जिसमें वाहन स्वामी द्वारा इस प्रकार MV Act के उल्लंघन के सम्बन्ध में यातायात पुलिस से माफी मांगी गयी तथा इस प्रकार की पुनरावृति न किये जाने की अपील की गयी ।
यातायात पुलिस विगत वर्ष से ऐसे वाहनों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है तथा दुपहिया वाहन चालकों से लगातार अपील कर रही है कि अपने जीवन को इस प्रकार की वीडियो / रिल्स बनाये जाने के चक्कर में जोखिम में ना डाला जाये – * अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून आई0पी0एस0*