हरिद्वार।
आईआईटी के एक छात्र की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडी आरएफ ने सर्च आॅपरेशन चलाकर डूबे हुए छात्र का शव बरामद कर लिया। जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय सिद्धार्थ निवासी नागौर राजस्थान अपने दोस्तों के साथ यहाँ घूमने आया था। रविवार सुबह नदी में स्नान के दौरान वह अचानक नदी में डूबने लगा और देखते देखते नदी में ओझल हो गया। युवक के डूबने की जानकारी मिलने पर राज्य आपातकालीन नियंत्रण केंद्र हरिद्वार द्वारा एसडीआरएफ वाहिनी नियंत्रण कक्ष में सूचना दी गयी ।सूचना पर पोस्ट ढालवाला से उप निरीक्षक मनीष भाकुनी अपनी डीप डाइविंग टीम के साथ आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। एसडीआर एफ डीप डाइविंग टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर तुरन्त सर्च आॅपरेशन शुरू किया गया। एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के उपरांत उक्त छात्र को नदी से बाहर निकाला गया । सीपीआर भी दिया गया परन्तु सभी प्रयास विफल रहे। एसडी आरएफ टीम ने छात्र के शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।