अक्सर घरों में जंगलों में या खेतों में आपने बड़े-बड़े अजगर निकलते देखे होंगे लेकिन उत्तराखंड के हरिद्वार में एक विशालकाय अजगर गाड़ी के बोनट में निकला। जिसे देख गाड़ी स्वामी व आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि घटना बीती रात 11:00 बजे की है जब हरिद्वार में अमरपुर घाट के पास ऋषिकेश हाईवे में गाड़ी खड़ी थी। इस बीच एक अजगर गाड़ी के बोनट में अंदर जा घुसा। जैसे ही लोगों को गाड़ी स्वामी को पता चला कि बोनट के अंदर अजगर है तो उनके हाथ-पांव फूल गए।जिसके बाद अजगर को रेस्क्यू करने के लिए टीम को बुलाया गया। टीम के आने के बाद गाड़ी का बोनट खोल अजगर को रेस्क्यू किया गया