देहरादून मुख्यमंत्री धामी की अपील का असर हुआ है अंकिता के पार्थिव शरीर को 12 घंटे से अधिक प्रदर्शन के बाद अब दाह संस्कार के लिए ले जाने की सहमति बन गई है अंकिता के पार्थिव शव को ITI घाट श्रीनगर ले जाएगा। भारी आक्रोश को देखते हुए मौके पर मौजूद है भारी पुलिस बल। मुख्यमंत्री धामी की अपील के बाद मृतका के पिता ने भी किया था एलान जांच व कारवाई से सहमत है मृतका के पिता सीएम धामी ने अंकिता के परिजनों से भी फोन पर बात की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। खबर आई कि अंकिता के परिजन बेटी का अंतिम संस्कार नहीं कर रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन के मनाने के बाद अंकिता के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुज । अंकिता का अंतिम संस्कार हो चुका है।
सीएम धामी के आश्वासन के बाद माने अंकिता के परिजन, बेटी को दी अंतिम विदाई
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...