थाना वसंत विहार को बल्लीवाला पेट्रोल पंप के पास से हेयर सालोन का काम करने वाले बाबर खान ने सूचना दी कि दो लड़के जो हरियाणा नंबर प्लेट की रेंज रोवर से आए थे उन्होंने अपनी गाड़ी बाबर खान की दुकान के सामने खड़ी करदी , जब बाबर खान द्वारा गाड़ी हटाने को कहा गया तो उन लड़कों द्वारा पहले गाली गलौज की गई उसके बाद बाबर खान पर फायर करने के पश्चात वहां से चले गए
हालांकि गोली बाबर खान को नही लगी , सूचना पाकर पुलिस द्वारा सभी मुख्य मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके बाद HR 26BX 1364 नंबर की गाड़ी को पुलिस द्वारा रोक दिया गया ,चेकिंग के दौरान पुलिस को घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल, दो खाली मैगजीन , तीन जिंदा कारतूस तथा एक लाइटर पिस्टल सुनील दत्त और नितिन नामक अभियुक्तों से बरामद हुई , पूछताछ के दौरान दोनो अभियुक्तों ने दुकान के बाहर फायर करने की बात को स्वीकार किया गया , जिसके बाद अब उन्हें न्यायालय के सामने पेश किया जायेगा ।