लोकेशन लक्सर हरिद्वार।लक्सर पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश और मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के कारण गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए लक्सर क्षेत्र की रायसी पुलिस चौकी प्रभारी ने एसडीआरएफ टीम के साथ गंगा तट के आसपास के गांवों में जाकर निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों को अनावश्यक रूप से गंगा के किनारे जाने से मना किया।
पहाड़ों और क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है जिस कारण गंगा के तटवर्ती इलाकों में जलभराव की समस्या को देखते हुए पर स्थानीय रायसी पुलिस चौकी प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी ने कांस्टेबल बलदेव सिंह ओर एसडीआरएफ की टीम इंचार्ज विजय सिंह व प्रदीप रावत व अमीचंद गुड्डू कुमार व रविंदर सिंह व अक्षय कुमार कपिल कुमार के साथ सोपरी निरंजनपुर बहालपुरी गंदासपुर महाराजपुर बालावाली आदि गांवों में जाकर निरीक्षण किया साथ ही नागरिकों को अनावश्यक रूप से गंगा के तट की और जाने से मना किया। रायसी चौकी प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी ने बताया कि अभी गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है मगर जिस तेजी के साथ पहाड़ों पर लगातार बारिश हो रही है उसे देखते हुए कभी भी जलस्तर बढ़ सकता है ऐसे में नागरिकों की सुरक्षा के लिए पहले से ही सुरक्षात्मक कदम उठाना अति आवश्यक है।