हल्द्वानी: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल के 15 सीजन का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई के लिए ईशान किशन ने सर्वाधिक नाबाद 81 रन बनाए.

विकेटकीपिंग करने उतरे आर्यन जुयाल हल्द्वानी के रहने वाले हैं . हालांकि वह घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधि करते हैं. आर्यन जुयाल को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपए के बेस प्राइस पर खरीदा है. आर्यन भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. उनके चयन के बाद से उत्तराखंड के क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित थे और उन्हें उम्मीद है कि आर्यन मुंबई के लिए जरूर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. सीजन के पहले मैच में भले ही आर्यन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली हो लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए विकेटकीपिंग के लिए उतरना एक बड़ी उपलब्धि है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here