ऋषिकेश: दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए दो पर्यटक जो 7 मार्च की दोपहर को चीला शक्ति नहर में डूब गए थे, उनमें से एक पर्यटक का नहर में डूबने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि दोनों पर्यटक कैसे मौज-मस्ती कर रहे हैं। इस दौरान एक पर्यटक चीला शक्ति नहर में नदी को छूने के लिए नीचे उतर जाता है। जैसे ही पर्यटक नदी को छूता है, वैसे ही उसका पैर फिसलता है और वह बहने लगता है। बताया जा रहा है कि बहने वाले शख्स के साथी ने ही वीडियो शूट किया है। हालांकि, वीडियो में ये पता नहीं चल पा रहा है कि डूबने वाला शख्स पंकज है या प्रमोद?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here