उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए सोमवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन था। अंतिम दिन राज्य में 70 विधानसभा सीटों के लिए अब 632 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। जबकि 95 दावेदारों ने अपने नामांकन वापस ले लिये। जिनमें भारतीय जनता पार्टी,कांग्रेस और तमाम दूसरे दलों के दावेदार शामिल है।
आपको बता दें कि विधानसभा चुनावों के लिए उत्तराखंड में 21 जनवरी से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हुई थी। 28 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख जबकि सोमवार 31 जनवरी का दिन नाम वापसी के लिए तय था। सोमवार यानि 31 जनवरी को राज्य में 95 दावेदारों ने अपने अपने नामांकन वापस ले लिए। इसी के साथ उत्तराखंड में अब कुल प्रत्याशियों की संख्या 632 रह गई है। राज्य में विधानसभा की 70 सीटों के लिए कुल 750 दावेदारों ने नामांकन कराए थे। जिसमें से 23 नामांकन जांच के दौरान खारिज कर दिए गए थे। 727 में से 95 दावेदारों की ओर से नाम वापस लिए जाने के बाद अब चुनाव मैदान में कुल 632 प्रत्याशी बच गए हैं।
उत्तराखंड में 81 लाख 43 हजार मतदाता 632 प्रत्यशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। राज्य में 136 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है। देहरादून जनपद की 10 विधानसभा सीटों पर 117 सर्वाधिक प्रत्याशी है मैदान में है। हरिद्वार की 11 विधानसभा सीटों पर 110,चंपावत और बागेश्वर में 14–14 सबसे कम उम्मीदवार मैदान में है।