उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की कार पलट गई है. इस हादसे में स्वास्थ्य मंत्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. हादसे के वक्त वो पौड़ी के थैलीसेंड से देहरादून लौट रहे थे. स्वास्थ्य मंत्री के साथ उनका स्टाफ भी साथ था.

बता दें कि धन सिंह रावत अपने काम करने के अंदाज लिए जाने जाते हैं. साल 1989 में ही धन सिंह रावत ने स्वयंसेवक के रूप में आरएसएस ज्वाइन की थी. अपनी जवानी के दिनों में धन सिंह ने छुआछूत व्यवस्था, बाल विवाह और शराब के खिलाफ अभियान चलाया था. राम जन्मभूमि मूवमेंट के दौरान भी धन सिंह ने सक्रिय रूप से भाग लिया था. इसके लिए उन्हें जेल भी हुई थी.

उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए चलाए गए आंदोलन में भी उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्हें दो बार जेल भी हुई थी. धन सिंह रावत ने अलग उत्तराखंड राज्य के लिए 59 दिनों की पदयात्रा भी की थी. नक्सलवाद के खिलाफ भी धन सिंह ने धारचूला से टनकपुर तक के लिए 39 दिन की यात्रा निकाली थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here