दीपक भारद्वाज
सितारगंज(9मार्च)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के निर्देश पर नशे व वारंटियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज सितारगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान नकुलिया रोड़ दादी माँ स्कूल के पास एक 32 वर्षीय शराब तस्कर मंजीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी वार्ड नं०-1 चिन्तिमजरा सितारगंज जिला उधमसिंहनगर को कच्ची शराब को तस्करी को ले जाते धर दबोचा।अभियुक्त मंजीत के कब्जे से 20 लीटर प्लास्टिक जरीकेन में भरी 20 लीटर कच्ची शराब बरामद भी कर ली।पुलिस ने अरोपी कच्ची शराब तस्कर पर आबकारी अधिनयम के तहत धारा 60 में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।इधर वारंटियों की धर पकड़ में सितारगंज पुलिस ने वारंटी 23 वर्षीय अमिर पुत्र नदीम निवासी वार्ड नं०-3 इस्लामनगर सितारगंज जिला उधमसिंहनगर व वारंटी 24 वर्षीय धीरज पुत्र बसंत पांडे निवासी जेलकैम्प रोड़ सितारगंज जिला उधमसिंहनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक धीरेन्द्र परिहार,का०जगदीश लोहनी,का०दीपक जोशी आदि शामिल रहे।