रिपोर्टर दीपक भारद्वाज
नानकमत्ता। विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी करने वाले 2500 रूपेय के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां उसे जेल भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट की संयुक्त टीम ने विदेश भेजने का झांसा देकर ₹300000 की ठगी करने वाले लंबे समय से फरार चल रहे 2500 के इनामी बदमाश विक्रमजीत सिंह पुत्र हजारा सिंह डेरा बरसी सरस्वती विहार जिला चंडीगढ़ मोहाली पंजाब को ग्राम पहसैनी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि ग्राम सुंदरपुर निवासी घनश्याम सिंह पुत्र गोविंद सिंह ने अपने पुत्र को विदेश भेजने के लिए ₹300000 दिए थे। विदेश ना भेजने पर पीड़ित विक्रमजीत सिंह से पैसे मांगने लगा तो तो उसने गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 504 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाकर पकड़ने हेतु अभियान चलाया और पुलिस ने ग्राम पहसैनी से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया। पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, एसआई नवीन बुधनी, कॉन्स्टेबल रोहित चौधरी, नवनीत कुमार, प्रकाश आर्य आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here