केंद्र की मोदी सरकार और उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने भारत-चीन सीमा पर बड़ी उपलब्धि दी है यहां आजादी के बाद पहली बार गांव में मोबाइल की घंटी बजी है मोबाइल घंटी बजने के बाद स्थानीय ग्रामीणों में काफी खुशी दिखाई दे रही है। तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी काफी खुश दिखाई दिए, बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट बुधवार को जुम्मा गांव पहुंचे जहां उन्होंने संचार सेवा का आगाज किया इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जुड़े और उन्होंने क्षेत्र में संचार सेवा शुरू होने पर सभी लोगों को बधाई दी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि नेटवर्क सिस्टम बढ़ने से इस घाटी में भविष्य में सरकार बिजनेस प्लान भी तैयार कर सकती है क्षेत्र में संचार सेवा बढ़ने से स्थानीय लोगों को काफी फायदा होगा।
इस अवसर पर बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट ने कहा कि घाटी में मोबाइल सेवा शुरू होने से स्थानीय लोगों के साथ साथ भारतीय सेना के जवानों को भी फायदा होगा भारतीय सेना के जवान अपनों से बात कर पाएंगे उन्होंने कहा कि मेरा सपना था की नीति घाटी में संचार सेवा शुरू हो जिस पर भारत सरकार और राज्य सरकार ने कार्य करके आज क्षेत्र की जनता को एक बड़ी सौगात दी है।
नीति घाटी में संचार सेवा शुरू होने से लोगों में खुशी है यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार ने उनके लिए काफी बड़ी सौगात दी गई है दीपावली का तोहफा दिया है जिससे स्थानीय लोगों में काफी खुशी है कागा के प्रधान पुष्कर सिंह का कहना है कि संचार सेवा से घ फायदा यहां के स्थानीय लोगों को होगा क्योंकि बड़ी बड़ी बीमारी के दौरान यहां संचार सेवा ना होने से पीड़ित लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था संचार सेवा जुड़ने से समय पर गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंच सकती है और सूचनाओं का आदान-प्रदान भी हो सकता है।