देहरादून: उत्तराखंड में वर्ष 2023 में चोर, डकैत और जालसाजों ने जनता की 47 करोड़ रुपये से अधिक की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर लिया। पुलिस ने ऐसे आरोपियों पर शिकंजा कसने की भरसक कोशिश तो की, लेकिन करीब 24 करोड़ रुपये की वसूली ही हो पाई। बाकी का माल आरोपियों ने कहां पचाया, इसका हिसाब मिलना अभी बाकी है। अपराधों का यह लेखा-जोखा आरटीआई कार्यकर्ता नदीम उद्दीन की ओर से पुलिस मुख्यालय से मांगी गई जानकारी में सामने आया है। इसके साथ ही उन्होंने हत्या, बलात्कार और अपहरण जैसे संगीन मामलों में की गई कार्रवाई पर भी जानकारी प्राप्त की है। जिसमें मामला करीब 50-50 प्रतिशत का बनता है। इससे एक बात यह भी सामने आ रही है कि हत्या और बलात्कार जैसे मामलों में शिकायतकर्ता रटी-रटाई कहानी भी बुन रहे हैं। जिसके चलते पुलिस को एफआर (फाइनल रिपोर्ट) भी लगानी पड़ रही है।
चोरी हुए 47 करोड़,वसूल हुए केवल 24 करोड़।
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...