चमोली जनपद में कोरोना संक्रमण के 3 नए मामले आए सामने ,दो व्यक्ति एवं एक बच्ची शामिल ,दिल्ली से चमोली अाई फेमली को कर्णप्रयाग फेसलिटी सेंटर में किसी गया था क्वारेंटीन इनके सैंपल जाॅच के लिए भेजे जाने पर बच्ची की रिपोर्ट अाई पाॅजिटिव, दिल्ली से आए एक अन्य व्यक्ति जो भराडीसैंण में क्वारेंटीन था, उसकी रिपोर्ट भी अाई पाॅजिटिव, बरेली से आया एक मजदूर जो नारायणबगड में अपने निर्माण कार्यस्थल पर ही यह क्वारेंटीन उसकी रिपोर्ट भी अाई पाॅजिटिव जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 81,76 लोग स्वस्थ जबकि 5 कोरोना संक्रमित मरीजों का कोविड केयर सेंटर भराडीसैंण में इलाज चल रहा है।
चमोली जनपद में कोरोना संक्रमण के 3 नए मामले आए सामने
EDITOR PICKS
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के...
Web Editor - 0
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के झांकी के कलाकारों को मिला द्वितीय पुरस्कारराष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में...