श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद देहरादून द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साइबर क्राइम सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आवेदक- श्री अर्जुन सिंह, श्री राकेश पंवार, श्री रिजवान अहमद एवं आयुषी राणा निवासीगण देहरादून के साथ – 1,11,999/- साइबर ठगी होने सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र साइबर क्राइम सैल जनपद- देहरादून को प्रेषित किये गयें । जिसमें पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल ऑपरेशन श्री नीरज सेमवाल महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सैल देहरादून श्री सतवीर बिष्ट मय साइबर क्राइम सैल में नियुक्त कर्म0गण द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पीडितों के खाते से कटी धनराशी -1,11,999/- वापस करायी गयी एवं प्रकरणों में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना स्तर से की जाएगी । पीडितों व्यक्ति द्वारा साइबर क्राइम सैल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर क्राइम सैल को दी जा रही है, सूचना पर साइबर क्राइम सैल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है जिसमें जनपद की साइबर क्राइम सैल को सफलता भी प्राप्त हो रही है।
पुलिस टीम-
निरीक्षक- श्री सतवीर बिष्ट – प्रभारी साइबर क्राइम सैल
कानि0 प्रदीप चौहान – साइबर क्राइम सैल
कानि0 नवनीत रावत- साइबर क्राइम सैल
म0का0 रचना निराला – साइबर क्राइम सैल
अपराध कारित करने का तरीकाः- साइबर अपराधियों द्वारा पीडितों को उनके रिश्तेदारों का परिचित बनकर फोन करके पैसे भेजने का प्रलोभन दिया गया जिसमें पीडितों के खाते में पैसे आने की बजाय पीडितों के खाते से ही पैसे कट गये ।
-:#अपील:-
आप सभी से निवेदन है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें, अन्जान QR कोड स्कैन ना करें । जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साइबर क्राइम का टोल फ्री नम्बर-155260, एवं www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करायें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here