Home उत्तराखण्ड बीआरओ का जवाब नहीं

बीआरओ का जवाब नहीं

1125
1
SHARE

सीमा सड़क संगठन यानी कि बीआरओ ने इस बार भारी बर्फबारी से बंद हुई सड़क पर बर्फ साफ करके विजय पा ली है ।बीआरओ के अधिकारियों ने 50 से 60 फीट बर्फ साफ करके सड़क मार्ग को भारत चीन सीमा तक सुचारू कर दिया है इस सफलता के बाद बीआरओ के अधिकारियों और जवानों के हौसले बुलंद हैं। अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार जून तक बीआरओ बॉर्डर तक सड़क को खोलने में कामयाब होगी लेकिन बीआरओ के अधिकारियों ने मार्च माह में ही सड़क खोलकर बड़ा कीर्तिमान अर्जित किया है । बीआरओ के चीफ इंजीनियर ए एस राठौड़ के दिशा निर्देश पर बीआरओ के अधिकारियों ने समय से पहले ही सड़क खोलकर देश के लिए बड़ा काम किया है दरअसल भारत चीन सीमा पर इन दिनों भारी बर्फबारी के बाद सड़क मार्ग पूर्ण रूप से बंद हो चुका था लेकिन बीआरओ के अधिकारियों ने सड़क मार्ग से बर्फ हटाकर सड़क को यातायात के लिए खोल दिया है ।चमोली से भारत चीन सीमा दो जगहों से जुड़ती है एक माना पास तो एक नीति पास से माना पास पर बर्फ हटाने का काम अभी भी जारी है लेकिन नीति पास से लगभग सीमा तक सड़क को बीआरओ के द्वारा खोल दिया गया है कोरोना वायरस के चलते केवल मशीनों का प्रयोग ही बर्फ हटाने मे प्रयोग में लाया जा रहा है मजदूरों को इस समय बर्फ हटाने से दूर रखा गया है साथ ही कोरोनावायरस से बचने के लिए सीमा पर जवानों को बीआरओ के द्वारा सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई है

1 COMMENT

  1. Thank you a lot for sharing this with all people you
    actually recognize what you are speaking approximately!
    Bookmarked. Kindly additionally consult with my web site =).
    We may have a link exchange agreement among us

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here