Home उत्तराखण्ड सीएसआईआर – भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, देहरादून में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2019

सीएसआईआर – भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, देहरादून में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2019

337
2
SHARE

 

केन्द्रीय सतर्कता आयोग (भारत सरकार) के दिनांक 02.08.2019 के परिपत्र सं0/पत्र सं0 05/08/19 के अनुसरण में सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, मोहकमपुर, देहरादून मे दिनांक 28.10.2019 से 02.11.2019 के दौरान सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने इस वर्ष की थीम ”सत्यनिष्ठा – एक जीवन शैली” रखी है। सप्ताह की शुरूआत श्री अमर कुमार जैन, कार्यकारी निदेशक, सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, देहरादून द्वारा दिनांक 28.10.2019 को सभीकर्मचारियों/अधिकारियों को ”सत्यनिष्ठा-शपथ“ दिलाने से हुई। इस के बाद संस्थान में मानव श्रंखला का निर्माण किया गया। इसी क्रम में दिनांक 30.10.2019 को सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान में पैदल चाल प्रतियोगिता (WALKATHON), 100 मीटर दौड व रस्साकसी (महिला वर्ग व पुरूष वर्ग) का आयोजन किया गया था, जिसका आरंम्भ संस्थान की वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक श्रीमती पूनम गुप्ता द्वारा रिबन काट कर किया गया। इसी क्रम में दिनांक 31.10.2019 को संस्थान में ”सत्यनिष्ठा – एक जीवन शैली” विषय पर एक व्याख्यान श्री आर एस अंतिल, भूतपूर्व वरिष्ठ उप सचिव एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी, सीएसआईआर, नई दिल्ली द्वारा दिया गया। इस व्याख्यान में श्री अंतिल द्वारा आचारण नियमावली व सत्यनिष्ठा पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिया गया। अन्त में संस्थान के निदेशक तथा मुख्य अतिथि श्री आर एस अंतिल ने प्रतियोगिताओ के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये, इस अवसर पर संस्थान के प्रशासन नियंत्रक, श्री जसवंत राय, श्री परवेश चंद, अनुभाग अधिकारी (सतर्कता), श्री जस्सु कुमार शर्मा, सहायक अनुभाग अधिकारी आदि भी उपस्थित रहें। इसी क्रम में दिनांक 01.11.2019 को ग्राम सभा जागरूकता कार्यक्रम के तहत संस्थान के अधिकारीयों द्वारा ग्राम सभा सौंडा-सरौली व बडासी ग्रांट का दौरा किया गया तथा प्रधानों और ग्रामीणों के साथ वार्ता कर भ्रष्टाचार मिटाने व सत्यनिष्ठा से कार्य करने संबंधित जानकारी साझा करने के उपरान्त सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2019 का समापन कर दिया गया।

 

2 COMMENTS

  1. My partner and I stumbled over here from a different website and thought I may as well check things out.
    I like what I see so now i am following you.
    Look forward to going over your web page repeatedly.

  2. Magnificent goods from you, man. I’ve understand your stuff previous to and you’re just
    too magnificent. I actually like what you have acquired here, certainly like what you
    are stating and the way in which you say it. You make it
    entertaining and you still take care of to keep it smart.
    I can not wait to read far more from you. This is actually a wonderful web site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here