Home उत्तराखण्ड पॉलीथिन पर काटे चालान

पॉलीथिन पर काटे चालान

218
0
SHARE

 

स्थान- सितारगज ऊधमसिंहनगर।

रिपोर्टर- दीपक भारद्वाज

एंं पॉलीथिन हटाओ अभियान के अंतर्गत नगरपालिका सितारगंज ने अभियान चला किये 6000रुपये के चालान। नगरपालिका ,राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चलाया जा रहा अभियान। पॉलीथिन के प्रयोग को पूरी तरह प्रतिबंधित करने तक चलता रहेगा पॉलीथिन रोको अभियान।

सितारगंज में नगरपालिका,राजस्व विभाग व पुलिस की सयुक्त टीम द्वारा नगर में पॉलीथिन हटाओ अभियान के अंतर्गत चलाये जा रहे जागरूकता अभियान में पोलथिन का प्रयोग करने वाले व्यापारियों को पूर्व में सूचना दिए जाने के बाद में भी पॉलीथिन के प्रयोग को बंद न करने पर दुकानदारों का चालान काटा जाएगा जिससे लगभग 6000 रुपये का राजस्व वसूला गया है। नगर पालिका,राजस्व विभाग व पुलिस की टीम द्वारा चलाए गए अभियान में लगातार अभियान चला चालान किए जा रहे है।और राजस्व की धनराशि एकत्रित की जा रही है। भविष्य में भी पॉलीथिन हटाओ अभियान नगर पालिका द्वारा जारी रहेगा। व्यापारियों में मचा हड़कंप कुछ दुकानदार भाई छोड़कर भागे अपनी-अपनी दुकानें और कुछ दुकानदारों ने पॉलीथिन दाएं बाएं फिकवा दिये सरिता राणा यो ने बताया कि आगे भी यह अभियान चलता रहेगा और आगे इसी प्रकार से चालान काटे जाएंगे और इसमें किसी भी कीमत पर जिस दुकानदार के पास पॉलिथीन मिलती है तो उसको बख्शा नहीं जाएगा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here