Home उत्तराखण्ड छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

217
2
SHARE

‘‘संकल्प नशा मुक्त देव भूमि’’ अभियान के तहत शुक्रवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पैनी, तहसील जोशीमठ में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। सिविल जज(सी0डि0)/जिला विधिक सेवा प्राधिकारण के सचिव रवि प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित इस विधिक साक्षरता शिविर में संकल्प नशा मुक्ति देव भूमि अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने रा.उ.मा. विद्यालय पैनी में अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं को नशा पीडितों को विधिक सहायता, नशा उन्मूलन एवं उनके पुर्नवास के संबध में जानकारी दी। शिविर में मादक पदार्थो के सेवन से समाज में होने वाले दुष्प्रभाव, युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति तथा नशा उन्मूलन को लेकर चर्चा की गई।

इस अवसर पर रा.उ.मा. विद्यालय पैनी में निबंध, पेंन्टिग तथा भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है। छात्र-छात्राओं की निबन्ध प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में शुभम रौतेला ने प्रथम, रोशनी जोशी ने द्वितीय तथा नेहा रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिग प्रतियोगिता में जोसफ मिंज ने प्रथम, नेहा ने द्वितीय तथा सविना चैधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही भाषण प्रतियोगिता में नेहा रावत ने प्रथम, सुनैना ने द्वितीय तथा अजित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति पर लघु नाटक प्रस्तुत कर जन जागरूकता का संदेश भी दिया। शिविर में रा.उ.मा. विद्यालय पैनी के प्रधानाचार्य भोला दत्त जोशी, थाना जोशीमठ के उपनिरीक्षक सुमित, अभिभावकगण, विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

2 COMMENTS

  1. Excellent blog you have here but I was curious if you knew of
    any message boards that cover the same topics discussed in this article?

    I’d really like to be a part of group where I can get
    advice from other knowledgeable individuals that share the same
    interest. If you have any recommendations, please
    let me know. Bless you!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here