Home उत्तराखण्ड उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के दून अस्पताल में पीने के पानी की...

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के दून अस्पताल में पीने के पानी की किल्लत

597
1
SHARE

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के दून अस्पताल में पीने के पानी की किल्लत से मरीजों व तीमारदारों को दो-चार होना पड़ रहा है। गौरतलब है कि इस तपती गर्मी में लोग जब अस्पताल अपना इलाज कराने पहुंच रहे हैं तो उनको अस्पताल में पीने का पानी तक नसीब नही हो रहा,यहां आरओ तो लगे हैं पर उनमें कई दिनों से पानी नही है, जिससे यहां आने वाले लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है आपको बता दें कि उत्तराखंड का सबसे बड़ा अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज है, इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब दून अस्पताल के ये हाल हैं तो ठेठ पहाड़ में किस तरह की हालात होंगे। जब इस समस्या को लेकर हम मुख्य अधीक्षक डॉक्टर केसी पंत के पास पहुंचे तो उन्होंने भी इस अव्यवस्था को खुले मन से स्वीकार किया और कहा कि जल्द ही इस समस्या से लोगों को छुटकारा दिया जाएगा।वहीं तीमारदारों का भी कहना है कि यहाँ आरओ तो लगे हैं लेकिन वे सिर्फ शोपिस बनकर रह गए, उनमें पानी नही है।

 

 

बाइट- के सी पंत- चिकित्साअधीक्षक दून अस्पताल।

बाइट- रोजी खान- तीमारदार

1 COMMENT

  1. It’s actually very difficult in this active life to
    listen news on TV, therefore I just use web for that reason, and get the most recent news.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here