Home उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री ने किया मेले का शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने किया मेले का शुभारंभ

278
0
SHARE

स्थान- खटीमा जिला उधमसिंह नगर
रिपोर्ट- दीपक भारद्वाज

गंगा स्नान के पर्व पर खटीमा के झनकईया वन क्षेत्र में लगने वाले सालाना गंगा दशहरा मेले का प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया शुभारंभ।

सीमांत क्षेत्र खटीमा में नेपाल बॉर्डर के पास लगने वाला प्रसिद्ध झनकईया मेला जो भारत नेपाल की संस्कृति एकता का प्रतीक है जोकि गंगा स्नान के पर्व से आगामी 7 दिन तक चलता है, इस मेले में प्रथम 3 दिन जहा खटीमा और उसके आसपास के लोग आते हैं चौथे दिन से नेपाल क्षेत्र के लोग इस मेले में भारी संख्या में आने लगते हैं, आज गंगा स्नान के दिन खटीमा के विधायक व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर इस मेले का शुभारंभ किया, वही इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते विगत 2 वर्ष तक इस मेले का विधिवत रूप से संचालन नहीं हो पाया था और इस मेले से स्थानीय जनता के साथ यूपी और नेपाल के लोगों की भावनाएं व संस्कृति जुड़ी हुई है, आज उन्होंने इस मेले का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया है और गंगा मैया से उनकी मनोकामना है कि गंगा मैया प्रदेश और देशवासियों को खुशहाल रखें।

बाइट- पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here