Home उत्तराखण्ड ओवरलोडिंग पर फिर चला दून पुलिस का डंडा, चैकिंग के दौरान ओवरलोडिंग...

ओवरलोडिंग पर फिर चला दून पुलिस का डंडा, चैकिंग के दौरान ओवरलोडिंग करने वाले 13 डम्परो को किया सीज

14
0
SHARE

*ओवरलोडिंग पर फिर चला दून पुलिस का डंडा*

*चैकिंग के दौरान ओवरलोडिंग करने वाले 13 डम्परो को किया सीज*

*एसएसपी देहरादून द्वारा अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के दिए है निर्देश*

एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग करने वाले वाहनो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु दून पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में दून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत हैः-

*1- थाना सेलाकुई*

*ओवरलोडिंग में 06 डम्पर सीज*

दिनांक 9/5/2024 को थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा क्षेत्र में सघन चेकिंग के दौरान 6 वाहनों को ओवरलोडिंग तथा बॉडी से बाहर माल होने पर सीज किया गया।

विवरण सीज वाहन
1-UK07CD-1969
2-UK07CD-1183
3-UK07CB-6776
4-UK07CB-4622
5-UK07CD-2963
6-HR-58B-2168

*2- थाना सहसपुर*

दिनांक 09.05.2024 को थाना सहासपुर पुलिस द्वारा सघन चौकिंग के दौरान 07 वाहनों को ओवरलोडिंग तथा बॉडी से बाहर माल होने पर सीज किया गया।

विवरण सीज वाहन
1- UK08CB-2532
2- HP17H-7542
3- UK16CA-9966
4- HR58D-9925
5- UK07CD-1255
6- UK07CB-6768
7- UK07CD-0450