Home उत्तराखण्ड चमोली : मठ गांव को खतरा

चमोली : मठ गांव को खतरा

327
0
SHARE

चमोली जनपद के मठ, झडेता ,बेमरु गुनियाला व कुलसारी तोक मैं बारिश से काश्तकारों के खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है मठ गुनियाला में भूस्खलन से बड़ा खतरा हो गया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने टीएचडीसी जल विद्युत कंपनी पर भी लगाए लापरवाही के आरोप कहा कि thdc द्वारा गांव के निचले सतह से सड़क कटिंग का काम किया गया जिसके बाद वहां कोई भी सुरक्षा दीवार की व्यवस्थाएं नहीं की गई इस कारण से गांव में भूस्खलन होता गया जो आज बड़े रूप में सामने आ रहा है वहीं इस कि चपेट में काश्तकारों के खेत सहित पूरे गांव को खतरा बना हुआ है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here