Home उत्तराखण्ड हरक सिंह होंगे भाजपा में शामिल ? कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दी...

हरक सिंह होंगे भाजपा में शामिल ? कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया

13
0
SHARE

कांग्रेस नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के लिए ईडी की ओर से मंगलवार को अच्छी खबर आई. हरक को दो अप्रैल को ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन ईडी ने फिलहाल अगले आदेश तक डेट स्थगित कर दी है. एक तरफ जहां हरक सिंह को राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर इस राहत को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है. चर्चा ये है कि हरक सिंह कभी भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

दरअसल , कभी बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे कददावार नेता हरक सिंह कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद से ही परेशानी में हैं. विजलेंस, सीबीआई से लेकर ईडी तक उनके दरवाजे पर पहुंच चुकी है. हालत ये है कि उनके बहु अनुकृति गुसांई और करीब लक्ष्मी राणा भी ईडी के रडार पर हैं. ईडी दोनों से भी पूछताछ कर चुकी है. एक नाटकीय घटनाक्रम के तहत अनुकृति और लक्ष्मी राणा दोनों ही हाल ही में कांग्रेस से रिजाइन कर चुके हैं. ऐसे में चर्चा इस बात की भी तेज है कि हरक सिंह को भी महज बीजेपी की हरी झंडी का इंतजार है ।