Home उत्तराखण्ड अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई, 17 दिन में 4062 चालान, आठ लाख...

अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई, 17 दिन में 4062 चालान, आठ लाख से अधिक का जुर्माना

29
0
SHARE

अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई, 17 दिन में 4062 चालान, आठ लाख से अधिक का जुर्मानाटीमों ने अतिक्रमण हटाने के लिए घंटाघर-आराघर चौक-मियावाला-कुंआवाला, घंटाघर से प्रिंस चौक, कांवली रोड-सीमाद्वार आदि स्थानों से अतिक्रमण हटवाया।अतिक्रमण हटाने को लेकर जिला प्रशासन का अभियान लगातार गति पकड़ रहा है। महानगर को अतिक्रमण मुक्त करने के अभियान में 13 जनवरी से अब तक नगर निगम, पुलिस एवं आरटीओ की ओर से लगभग 4062 चालान किए जा चुके हैं। इसमें आठ लाख 95 हजार 309 रुपए की वसूली हो चुकी है। उधर जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशन में सोमवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गयाटीमों ने अतिक्रमण हटाने के लिए घंटाघर-आराघर चौक-मियावाला-कुंआवाला, घंटाघर से प्रिंस चौक, कांवली रोड-सीमाद्वार आदि स्थानों से अतिक्रमण हटवाया। नगर निगम ने 46 लोगों के चालान करते हुए रुपये 34,050 के अर्थदंड की कार्रवाई की। पुलिस की ओर से 47 चालान करते हुए 20500 रुपये का अर्थदंड वसूल किया गया।इसी प्रकार आरटीओ की ओर से लगभग 18 चालान करते हुए 9000 रुपये के अर्थदंड लगाया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाते हुए, फुटपाथ, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करें। किसी दशा में पुनः अनाधिकृत न होने दें।I