Home उत्तराखण्ड देहरादून में घूम रहे गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग लग...

देहरादून में घूम रहे गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग लग रहा गश्त

29
0
SHARE

देहरादून में गुलदार की तलाश में वन विभाग ने कैनाल रोड और आसपास के क्षेत्र में गहन सर्च ऑपरेशन चलाया। आठ घंटे तक डीएफओ से लेकर फारेस्ट गार्ड तक चालीस से ज्यादा वनकर्मियों ने तीस हेक्टेयर से ज्यादा जंगल खंगाला, लेकिन गुलदार का कहीं पता नहीं चला।

डीएफओ वन विभाग देहरादून वैभव कुमार ने बताया कि सुबह भी कुछ जगहों से गुलदार देखे जाने की सूचना आई थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन गुलदार नहीं मिला।

उन्होंने बताया कि करीब चालीस वन अधिकारी कर्मचारियों ने गुलदार प्रभावित इलाकों शिवगगां एन्कलेव, डांडा खुदानीवाला, डांडा नूरीवाला, वृदांवन एनकलेव, एटीएस कॉलोनी, कैनाल रोड सहित आसपास करीब तीस हेक्टेयर में सघन कांबिंग की और गुलदार की तलाश में ड्रोन की मदद ली लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है