Home उत्तराखण्ड सड़कों/फुटपाथों पर अस्थाई अतिक्रमण करने वालों पर चला दून पुलिस का डंडा

सड़कों/फुटपाथों पर अस्थाई अतिक्रमण करने वालों पर चला दून पुलिस का डंडा

33
0
SHARE

सड़कों/फुटपाथों पर अस्थाई अतिक्रमण करने वालों पर चला दून पुलिस का डंडा*

पुलिस द्वारा जिला प्रशासन, नगर निगम व अन्य संबंधित विभागों के साथ मिलकर मुख्य बाज़ारों में अस्थाई अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही*

पलटन बाजार, डिस्पेंसरी रोड, मोती बाजार व अन्य स्थानों पर दुकानों के बाहर रिंग व अन्य सामान लगाकर आवागमन बाधित करने वाले दुकानदारों का सामान जब्त कर उनके विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही*

एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों अपने-अपने थाना क्षेत्रो में मुख्य मार्गो/ फुटपाथों तथा मुख्य बाजारों में अस्थाई अतिक्रमण कर आवागमन बाधित करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के दिये है सख्त निर्देश*

कोतवाली नगर*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार जनपद में अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। आज दिनांक 14/01/24 को पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी नगर की उपस्थिति में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जिला प्रशासन, नगर निगम व अन्य संबंधित विभागों के साथ पलटन बाजार, डिस्पेंसरी रोड

धामावाला बाजार, मोती बाजार, दर्शनी गेट आदि क्षेत्रों में फुटपाथों व सड़कों पर किये गये अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गयी। इस दौरान दुकानों के बाहर फड़, ठेली, लोहे की रिंग आदि लगाकर लोगों का आवागमन बाधित करने वाले 37 दुकानदारों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत चलानी कार्रवाई करते हुए 26400/- ₹ संयोजन शुल्क वसूला गया तथा मुख्य मार्गो व फुटपाथों पर अतिक्रमण कर लगाए गए सामान को जब्त किया गया।