Home उत्तराखण्ड देहरादून नगर निगम का बड़ा दवा , 31 जनवरी तक कूड़ेदान मुक्त...

देहरादून नगर निगम का बड़ा दवा , 31 जनवरी तक कूड़ेदान मुक्त होगा दून – नगर आयुक्त

34
0
SHARE

31 जनवरी तक कूड़ेदान मुक्त होगा दून – नगर आयुक्त

शहर को कूड़ेदान मुक्त करने की दिशा में नगर निगम की और से लगातार प्रयास किया जा रहा है। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया है कि नगर निगम के डस्टबिन फ्री दून के तहत 31 जनवरी तक देहरादून शहर को पूरी तरह से डस्टबिन फ्री कर दिया जाएगा।

नगर आयुक्त ने आगे जानकारी देते हुए कहा है कि अभी तक नगर निगम ने शहर के 23 स्थानों से कूड़ेदान को पूरी तरह से हटा दिया है। जबकि कुछ जगह जो कूड़ेदान अभी बाकी है उन्हें जल्द हटा दिया जाएगा। उन्होंने बताया है कि नगर निगम का लक्ष्य है कि 31 जनवरी तक देहरादून शहर को पूरी तरह से कूड़ेदान मुक्त शहर किया जा सके और शहर में डोर टू डोर कूड़ा उठाने की व्यवस्था दुरुस्त की जा सके।

आपको बता दे हाल ही मे नगर निगम को शासन ने 58 कूड़ा उठाने वाले वाहन दिये गये है। जिसपर नगर आयुक्त का कहना है की इन 58 नए वाहनों के आ जाने से डोर टू डोर कूड़ा उठाने मे नगर निगम को अधिक मदद मिलेगी और साथ ही यह नए वाहन नगर निगम के डस्टबिन फ्री शहर के तहत चलाएं जा रहे अभियान मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।