शहर में सीवर की सफाई हमेशा से ही एक बड़ी चुनौती रही है। इसी समस्या ने निजात दिलाने को लेकर एक नयी तकनीकि कि सीवर सफाई मशीन देहरादून स्थित जल संस्थान द्वारा मंगाई गई है। इसमें ख़ास बात यह है कि यह मशीन रोबोट तकनीक पर बनाई हुई है।
इसमें रिमोट कंट्रोल के माध्यम से इसे ऑपरेट किया जाता है। सहायक अभियंता राघवेंद्र डोभाल ने कहा कि जल संस्थान और स्मार्ट सिटी के माध्यम से सीवर क्लीनिंग रोबोटिक मशीन का प्रोक्योरमेंट अभी गतिमान है।
अभी हमारी जो बड़ी मशीन है, वह छोटी-छोटी गलियों में नहीं जा पाती। रोबोटिक मशीन आने के बाद छोटी गलियों में भी सीवर क्लीनिंग का कार्य आसानी से किया जा सकेगा। प्रोक्योरमेंट के बाद जल्द ही इसे चालू कर दिया जाएगा।