Home उत्तराखण्ड काले झंडे दिखाकर किया क्षेत्रीय विधायक का विरोध

काले झंडे दिखाकर किया क्षेत्रीय विधायक का विरोध

258
0
SHARE

डर से विधायक मुन्नी देवी शाह नहीं पहुंची नंदप्रयाग घाट सड़क शिलान्यास के कार्यक्रम में

स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

ब्रेकिंग / चमोली जाखणी विजार सड़क के कार्यक्रम में पहुच रहे विधायक के कार्यक्रमों का आन्दोलनकारियो ने विरोध की चेतावनी दी, आन्दोलन कारियो के आक्रोश को देखते सेरा तिराहे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात।

नन्दप्रयाग घाट सड़क डेढ़ लाइन चौड़ीकरण की मांग को लेकर लगातार पिछले 100दिनों से भी अधिक समय से घाट में आन्दोलन जारी है, शासन प्रशासन से लगातार इस मांग को लेकर संघर्ष रत हैं, शासन और प्रशांसन कि तरफ से स्पष्ट न होने के चलते 1 मार्च को आंदोलनकारी गैरसैंण विधान सभा कुछ कर दिवालीखाली तक पहुँचे जहां पर आंदोलनकारियो पर लाठीचार्ज पुलिस द्वारा किया गया, आक्रोशित ग्रामीण ने घाट क्षेत्र में विधायक के कार्यक्रमों का पूर्ण बहिष्कार का निर्णय लिया इससे पूर्व भी विधायक को काले झंडे दिखाकर विरोध किया था,

बृहस्पतिवार को होने वाले जाखणी विजार सड़क को लेकर होने वाले कार्यक्रम में भी विधायक का विरोध करने की बात कही, आंदोलन कारियो की नाराजगी है कि दीवालिखाल में जब आंदोलन कारियो पर लाठियां चार्ज की गई तब थराली विधायक द्वारा क्षेत्र की जनता के लिये किसी भी तरह से सहयोग नही किया गया,
विधायक के सभी कार्यकर्मो का पुरजोर विरोध जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here