Home उत्तराखण्ड देहरादून में आपके पालतू जानवरो क़ो मिल सकेगा उचित इलाज, मंत्री सौरभ...

देहरादून में आपके पालतू जानवरो क़ो मिल सकेगा उचित इलाज, मंत्री सौरभ बहुगुणा ने यहाँ किया लोकार्पण

33
0
SHARE

आज दिनांक 21/09/2013 को जनपद देहरादून उत्तराखण्ड में राज्य सेक्टर योजना अन्तर्गत रु.493.81 लाख की लागत से सं

ट्रांसपोर्ट नगर में राजकीय पशु चिकित्सालय सदर (स्टेट- रैफरल सेन्टर भूवान एंव बिल्ली) देहरादून के नवनिर्मित काम्प्लेक्स का लोकापर्ण  सौरभ बहुगुणा  मन्त्री, पशुपालन, डेयरी, मत्स्यपालन, गन्ना विकास और चीनी उद्योग, प्रोटोकॉल, कौशल विकास और रोजगार उतराखण्ड सरकार द्वारा किया गया, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये  सौरभ बहुगुणा ने कहा कि 2019 की पशुगणना के अनुसार देहरादून में आवारा श्वान पशुओं की संख्या 15690 एब पशु प्रेमियों द्वारा पाले जा रहे श्वान पशुओं की संख्या 1 53760 है तथा इसके अतिरिक्त बिल्लियों एंव अन्य पालतू पशु हैं तथा इन छोटे पशुओं हेतु परामर्शकीय व विशिष्ट चिकित्सकीय सेवाओं की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके लिये वर्तमान में विशिवर सेवाओं अल्ट्रासाउंड , एक्स रे, शल्य चिकित्सा आदि के लिये वर्तमान में प्राइवेट संस्थानों द्वारा जो चिकित्सा प्रदान की जाती है.

जो आम पशुपालकों की पंहुंच से बाहर है. इस लिये उच्च गुणवत्ता की पशुस्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के लिये उत्तराखण्ड सरकार द्वारा न‌मा 7 आधुनिक पशु चिकित्सालय एंव रेफरल सेन्टर का निर्माण कराया गया है। इस केन्द्र में पशुओं की पैथोलाजी, टीकाकरण, शल्य चिकित्सा, अल्ट्रासाउंड एवं एक्स रे इत्यादि की व्यवस्था की गई है. यह केन्द्र 24×7 (चौबीस घंटे) तीन पालियों में संचालित किये जाने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे, श्री विनोद चमोली, माननीय विधायक विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर ने विधान सभा क्षेत्र धर्मपुर अन्तर्गत स्टेट रेफरल सैन्टर खोलने जाने पर सरकार एंव माननीय मन्त्री पशुपालन का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि इस केन्द्र के खुलने से नगर निगम क्षेत्र के साथ आस पास के क्षेत्रों, डोईवाला, मसूरी, रायपुर, सहसपुर आदि क्षेत्रों के श्वान एवं बिल्ली

पशु स्वामियों के गम्भीर रोग ग्रस्त पशुओं को भी उच्च- स्तरीय पशु चिकित्सा सेवा उपलब्ध होगी, इस केन्द्र के” निर्माण से क्षेत्र के आवारा एंव निराश्रित पशुओं को लाभाविन्त किया जा सकेगा. कार्यक्रम में डा० नी०वी० आर० सी. पुरुषोत्तम, सचिव पशुपालन विभाग, उत्तराखण्ड शासन ने कहा कि स्टेट रैफरल सेन्टर 2017 घन्टे तीन पाली में गैर संचालित किया जायेगा इस केन्द्र में गम्भीर रोगी प्रवान पशुओं एक शख्य चिकित्सा उपरान्त श्वान पशुओं के लिये इन्डोर वार्ड की भी सुविधा रहेगी, डा. पुरुषोत्तम ने कहा कि स्टेट नैफरल सैन्टर पर विशेषज्ञ पशुचिकित्सकों की नियुक्ति की जा रही है.

निदेशक पशुपालन विभाग उत्तराखण्ड डा० बी०सी० कर्नाटक या ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये समस्त अतिथियों. मा० मन्दी ग्र मा. विधायक, सन्विष पशुपालन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि स्टेट रेफरल सेन्टर आने वाले समय में एक माडल के रूप में कार्य करेगा, तथा इसके सफल संचालन से अन्य जनपदों में भी इस प्रकार के केन्द्र खोले जाने के प्रस्तावित किये जायेगें स्टेट रैफरल केन्द्र जनता को समर्पित किये जाने पर मा० मन्त्री पशुपालन एंव उत्तराखण्ड सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया.

कार्यक्रम में डा0 नीरज सिंघल, संयुक्त निदेशक प्रशासन, डा. राकेश सिंह नेगी मुख्य अधिशासी अधिकारी ८० एल०- डी. बी. डा० विद्यासागर कापड़ी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी देहरादून, डा० सतीश जोशी, डा. बृजेश रावत, डा. अनूप नौटियाल, डा० लतेश जोशी, डा० नीलिमा जोशी, डा. वरुण अग्रवाल आदि उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन अ० आशुतोष जोशी, मुख्य पशु करें चिकित्सा अधिकारी टिहरी द्वारा किया गया