Home उत्तराखण्ड बाहरी राज्यों से आकर रहने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए जा रहे...

बाहरी राज्यों से आकर रहने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सत्यापन अभियान

79
0
SHARE

देहरादून में बाहरी राज्यों से आकर रहने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के अंतर्गत थाना प्रेमनगर क्षेत्र में स्थित हॉस्टल में रह रहे बाहरी राज्यों से शिक्षण संस्थानों में पढ़ने आए छात्रों का सत्यापन कर संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त आदेश के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के मार्गदर्शन व एवं क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के निकट पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष प्रेमनगर के नेतृत्व में आज दिनांक 05.08.2023 को सत्यापन हेतु 03 पुलिस टीम गठित की गई l पुलिस टीम द्वारा प्रेमनगर,‌ सैनिक कॉलोनी, केहरी गांव आदि क्षेत्रों निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, छात्रों आदि 450 परिवारों का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान किरायेदारों का सत्यापन ना कराए जाने पर 10 मकान मालिकों का चालान पुलिस एक्ट मे किया गया तथा 1,00,000/- रूपये जुर्माना अधिरोपित किया गया। सत्यापन की इस कार्यवाही से पूर्व सभी मकान मालिकों को लगातार पूर्व में सत्यापन के लिए सूचित किया गया था कि अपने किरदारों का सत्यापन कराये। क्षेत्रीय जनता द्वारा पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here