Home उत्तराखण्ड उत्तराखंड : हाईकोर्ट ने भ्र्ष्टाचार के गंभीर आरोपों की पुष्टि पर मेयर...

उत्तराखंड : हाईकोर्ट ने भ्र्ष्टाचार के गंभीर आरोपों की पुष्टि पर मेयर को हटाने के दिये थे आदेश

115
0
SHARE
प्रमुख सचिव आर के सुधांशु ने रुड़की नगर निगम की मेयर सीट रिक्त घोषित की

15 मई 2023 को “अ” ने रुड़की मेयर गौरव गोयल की विदाई के बाबत साफ संकेत दिये थे,पढ़ें क्या था मामला

उत्तराखंड शासन से आज की बड़ी खबर है कि नगर निगम रुड़की के महापौर गौरव गोयल ने त्यागपत्र दिया है जिसे तत्काल प्रभाव से स्वीकार करते हुए रुड़की के महापौर नगर प्रमुख पद को रिक्त घोषित किया गया है साथ ही नगर निगम रुड़की में जिलाधिकारी हरिद्वार को वित्त अधिकारी नामित किया गया है प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने इस पर आदेश जारी कर दिए हैं।
कुछ महीने पूर्व हाईकोर्ट ने मेयर गौरव गोयल पर गंभीर टिप्पणी करते हुए हटाने के आदेश दिए थे।

भ्र्ष्टाचार के मामलों में घिरे रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल को आखिरकार आज इस्तीफा देना ही पड़ा। 28 जुलाई को गोयल के इस्तीफे के बाद शासन ने मेयर की सीट रिक्त घोषित कर दी। और हरिद्वार के डीएम धीराज गर्ब्याल के निर्देश के बाद नगर आयुक्त निगम का कार्यभार देखेंगे।

कुछ महीने पूर्व हाईकोर्ट ने मेयर गौरव गोयल पर गंभीर टिप्पणी करते हुए हटाने के आदेश दिए थे। लेकिन विभागीय स्तर पर यह मामला लटकाया जाता रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here