Home उत्तराखण्ड DM देहरादून की पहल, अब टमाटर और सब्जियों की रेट लिस्ट रोज...

DM देहरादून की पहल, अब टमाटर और सब्जियों की रेट लिस्ट रोज सोशल मीडिया पर की जाएगी प्रसारित, देहरादून वाले रेट लिस्ट देखकर ही खरीदे

211
0
SHARE

मुनाफाखोरों की खैर नहीं, टमाटर और सब्जियों की रेट लिस्ट रोज सोशल मीडिया पर की जाएगी प्रसारितपिछले कुछ दिनों से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, खासकर टमाटर आम लोगों के दायरे से बाहर होता जा रहा है।

टमाटर और अन्य सब्जियों के दामों में मुनाफाखोरी रोकने के लिए अब जिला प्रशासन रोजाना टमाटर और सब्जियों की रेट लिस्ट सोशल मीडिया पर प्रसारित करेगा। जिलाधिकारी सोनिका ने इसके निर्देश दिए हैं। उन्होंने मंडी निरीक्षक और पूर्ति निरीक्षक को नियमित रूप से मंडियों का निरीक्षण करने और थोक व फुटकर की प्रत्येक दुकान पर सब्जियों की रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए।

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, खासकर टमाटर आम लोगों के दायरे से बाहर होता जा रहा है। फुटकर में टमाटर और सब्जियों को मनमाने दामों में बेचा जा रहा है। दामों को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से टमाटर के दाम तय किए हैं, लेकिन इसके बाद भी फुटकर विक्रेता मनमाने दाम वसूल रहे हैं।

ऐसे में मुनाफाखोरी रोकने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी सोनिका ने संंबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंनेे टीमों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए।डीएम ने कहा कि मंडियों में सब्जियों के दामों में एकरूपता रहे, इसके लिए जिला जिला पूर्ति अधिकारी एवं मंडी निरीक्षक प्रत्येक खुदरा एवं फुटकर सब्जी की दुकानों, ठेली, रेहड़ी पर सब्जियों की रेट लिस्ट चस्पा करें और रोजाना की दरों की सूची प्रेषित करें।

उन्होंने कहा, रोजाना सब्जी की लिस्ट जिला प्रशासन के सोशल मीडिया अकांउट पर भी प्रसारित की जाएगी। डीएम ने निर्देश दिए कि मुनाफाखोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी की जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ एसके बरनवाल, मंडी निरीक्षक अजय डबराल, जिला पूर्ति अधिकारी विवेक शाह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here