Home उत्तराखण्ड कोटद्वार पुल टूटा शासन ने दिए जांच के आदेश सुनिए क्या बोले...

कोटद्वार पुल टूटा शासन ने दिए जांच के आदेश सुनिए क्या बोले PWD सचिव

60
0
SHARE

जहां एक तरफ मानसून ने पूरे प्रदेश भर में लगातार बारिश के साथ कई मार्ग क्षतिग्रस्त कर दिए हैं तो वही अब कोटद्वार से जो खबर सामने आ रही है वह बेहद ही चौंकाने वाली है 2007 के वक्त खंडूरी सरकार के दौरान कोटद्वार नगर और भाबर क्षेत्र को जोड़ने वाले मालन नदी के पुल का शिलान्यास किया गया था और 2010 में रमेश पोखरियाल निशंक के नेतृत्व मैं इस पुल का उद्घाटन किया गया था लेकिन इस वर्ष की बरसात में यह पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है और यहां से आना जाना पूरी तरह से बाधित हो चुका है ।

इस पुल के गिरते ही शासन प्रशासन पर अब उंगलियां भी उठने लगी हैं सूत्रों की माने तो इस पुल के नीचे विगत कई वक्त से लगातार अवैध खनन चल रहा था और इस पुल के गिरने का एक मुख्य कारण यह भी माना जा रहा है । यही नहीं इस पुल की मरम्मत को लेकर कोटद्वार की स्थानीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कई बार शासन प्रशासन को अवगत भी करवाया था हालांकि कोई भी एक्शन शासन प्रशासन की तरफ से इसमें देखने को नहीं मिला ।

इस पूरे मामले पर लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है सचिव पंकज पांडे का यह कहना है कि इस पुल के गिरने के कारणों की फिलहाल जांच की जा रही है और जांच के बाद ही क्या कार्यवाही होनी है यह निर्णय लिया जाएगा जहां तक खनन की बात है तो खनन को पहले ही रोक दिया गया था फिलहाल इस पुल से आवाजाही के लिए एक वैकल्पिक पुल की व्यवस्था की जा रही है ताकि स्थानीय निवासियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो साथ ही आपदा विभाग को भी इस पुल को लेकर अवगत करवाया जा चुका है और शाशन प्रशासन पूरी तरह से इस समस्या के निवारण के लिए तत्पर है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here