Home उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों के लिए हो एक समान व्यवस्था

राज्य आंदोलनकारियों के लिए हो एक समान व्यवस्था

50
0
SHARE

ऋषिकेश। उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों ने प्रदेश सरकार से एक समान व्यवस्था की मांग उठाई। उन्होंने क्षैतिज आरक्षण के मामले में गठित प्रवर समिति से भी सरकार को जल्द रिपोर्ट देने का आग्रह किया।

रविवार को नगर निगम परिसर स्थित इंद्रमणि बडोनी सभागार में राज्य निर्माण सेनानियों ने विभिन्न मसलों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अभी भी कई राज्य आंदोलनकारी चिह्निकरण से वंचित हैं। जिसके कारण उन्हें उनके अधिकार नहीं मिल पा रहे हैं।

उन्होंने मांग की कि राज्य आंदोलनकारियां का वर्गीकरण करने की बजाए सभी के लिए एक समान व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही प्रवर समिति को भी आरक्षण मामले में सभी के लिए समान व्यवस्था का ध्यान रखकर रिपोर्ट जल्द सरकार को देनी चाहिए।

बैठक में वेदप्रकाश शर्मा, डीएस गुसाईं, गंभीर सिंह मेवाड़, संजय शास्त्री, एसपी जखमोला, महावीर नेगी, मुन्नी ध्यानी, प्रेम सिंह नेगी सुनीता धस्माना, सीमा पाल, उषा बिजल्वाण, जुगल किशोर बहुगुणा, गुलाब सिंह रावत, राजेश शर्मा, विशंभर दत्त डोभाल, बलवीर सिंह नेगी, अंजू गैरोला, उर्मिला डबराल, विमल बहुगुणा, मुन्नी रावत, रेखा उनियाल आदि मौजूद थे।