Home उत्तराखण्ड उत्तराखंड- (हादसा) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा टेंपो ट्रैवलर, 10 यात्री...

उत्तराखंड- (हादसा) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा टेंपो ट्रैवलर, 10 यात्री थे सवार

218
0
SHARE

उत्तराखंड के पहाड़ी मार्गों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं इसी बीच चमोली जिले से दुखद खबर है। यहां ऊखीमठ-चमोली नेशनल हाईवे 107 पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया यहां तीर्थयात्रियों से भरा एक वाहन खाई में जा गिरा। इस हादसे में 10 यात्री घायल हो गए। यह हादसा ऊखीमठ- चमोली नेशनल हाईवे में मंडल के पास हुआ। वाहन में चालक समेत कुल 10 लोग सवार थे।

प्राप्त समाचार के मुताबिक तीर्थ यात्रियों से भरा टेंपों ट्रैवलर केदारनाथ यात्रा से बद्रीनाथ की ओर आ रहा था। मंडल के पास वाहन अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में सवार लोगों की चीख पुकारें निकल पड़ी। स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को किया रेस्क्यू कर जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। वाहन में सवार सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे है। और सभी एक ही परिवार के हैं।

हादसे के बाद वाहन चालक खाई में लापता चल रहा है। फिलहाल रेसक्यू आपरेशन जारी है। खाई में चालक की तलाश जारी है। घायल यात्रियों की पहचान
नमन रस्तोगी (22 वर्ष), पुत्र संजय रस्तोगी, निवासी बदायूं यूपी ,अनुग्य रस्तोगी (29 वर्ष), पुत्री संजय रस्तोगी ,अन्नय रस्तोगी (17 वर्ष) पुत्र महेश रस्तोगी ,मौलिक रस्तोगी (16 वर्ष) पुत्र शैलेश रस्तोगी ,ध्रुव रस्तोगी (17 वर्ष) पुत्र विक्रांत रस्तोगी, मेरठ यूपी ,मिस्टी रस्तोगी (19 वर्ष), पुत्री विक्रांत रस्तोगी ,अभिषेक रस्तोगी, फर्रुखाबाद यूपी ,प्रखर रस्तोगी ,शैली रस्तोगी आदि शामिल है। पुलिस ने सभी घायलों अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here