Home उत्तराखण्ड विधायक मुन्नी देवी शाह के गाड़ी के आगे सड़कों पर बने गड्ढों...

विधायक मुन्नी देवी शाह के गाड़ी के आगे सड़कों पर बने गड्ढों पर जनता ने वृक्षारोपण कर विरोध जताया है

215
0
SHARE

थराली / देवाल-मुन्दोली -वाण मोटरमार्ग पर सड़कों में बने गड्ढो में किया पौधरोपण थराली -देवाल-वाण मोटरमार्ग का जहाँ सड़को में बने गड्ढे आये दिन दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं स्थानीय लोग कई बार जिम्मेदार विभाग सहित क्षेत्रीय विधायक को भी सड़क की दुर्दशा से अवगत करा चुके हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी इस मोटरमार्ग पर गड्ढे भरने के साथ ही हॉटमिक्स से डामर कराने की घोषणा कर चुके हैं लेकिन बावजूद इसके न तो पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा को अमलीजामा पहनाया जा सका और न ही सड़को के गड्ढे भरे गये ऐसे में देवाल के कुछ युवाओ और जनप्रतिनिधियों ने सरकार को आइना दिखाने के लिए देवाल बाजार में सड़को में बने गड्ढो को भरने के लिए इन गड्ढो में पौधरोपण कर सरकार और विभाग की नींद खुलवाने के संदेश दिया इन युवाओ ने देवाल बाजार में थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह का वाहन रोककर सड़को में बने गड्ढो में फूलों की पौध लगाकर अपना विरोध जताया
स्थानीय लोगो का कहना है।

कि लंबे समय से सड़क में इस तरह गड्ढे बने हुए हैं कि मालूम ही नहीं चलता कि सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढो में सड़क है ऐसे में स्थानीय लोगो ने जल्द से जल्द देवाल मोटरमार्ग पर गड्ढे भरने के साथ ही डामरीकरण कराए जाने की मांग की है । इस अवसर पर ल्वाणी के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रताप राम , लाखन रावत , पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस , सचिन परिहार , पूर्णा के प्रधान मनोज कुमार , सौरभ कुमार , कांडे के क्षेत्र पंचायत रणजीत सिंह , कुंदन सिंह आदि लोग मौजूद थे. वही लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सतवीर सिंह यादव का कहना है. कि थराली देवाल मोटर मार्ग पर जो गड्ढे बने हैं. उन गड्ढों को जल्द ही भरने का काम किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here