Home उत्तराखण्ड एक हजार युवकों ने पहले दिन अग्निवीर बनने के लिए आजमाई किस्मत।

एक हजार युवकों ने पहले दिन अग्निवीर बनने के लिए आजमाई किस्मत।

121
0
SHARE

रानीखेत:

कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर मुख्यालय के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू हो गई है। भारतीय सेना में भर्ती होकर देशसेवा का जज्बा लेकर पहले दिन अल्मोड़ा जिले की चार तहसीलों के लगभग एक हजार युवा दौड़ में शामिल हुए। इसमें सफल नौजवानों ने बीम खींच लंबी कूद में दमखम दिखाया। इधर भर्ती रैली के मद्देनजर उत्साहित युवा तड़के करीब ढाई बजे से मैदान में पहुंचना शुरू हो गए थे। बुधवार को भी अल्मोड़ा जिले की अन्य तहसीलों के नौजवानों को दौड़ का मौका दिया जाएगा।
केआरसी मुख्यालय में उत्तराखंड की दूसरी अग्निवीर भर्ती रैली का मंगलवार को श्रीगणेश हो गया है। लिखित परीक्षा की मेरिट में स्थान बनाने वाले अल्मोड़ा जिले की द्वाराहाट, सल्ट, चौखुटिया व भिकियासैंण तहसील के नौजवान प्रीहाइट टेस्ट के लिए ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान के गेट पर पहुंचे। इसमें सफल लगभग एक हजार युवा नए जोश के साथ दौड़ के लिए उतरे। 1.6 किमी की दौड़ के बाद सफल अभ्यर्थियों को बीम की कसौटी पर कसा गया। नौ फीट का गड्ढा पार कर जिगजैग संतुलन पर भी परखे गए। तत्पश्चात नौजवानों की ऊंचाई , सीना तथा वजन मापने की प्रक्रिया चली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here