Home उत्तराखण्ड पुलिस ने अभियान चलाते हुए 12 युवकों को हुडदंग करते हुए किया...

पुलिस ने अभियान चलाते हुए 12 युवकों को हुडदंग करते हुए किया गिरफ्तार,सात वाहनों को सीज

82
0
SHARE

देहरादून। पुलिस ने अभियान चलाते हुए 12 युवकों को हुडदंग करते हुए गिरफ्तार कर, सात वाहनों को सीज कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद देहरादून में वाहनों में सायरन, बुलेट मोटरसाइकिल में रेट्रो साइलेंसर लगाकर अनावश्यक रूप से वाहनों से घूम कर हुड़दंग करने तथा नशे का सेवन कर लड़ाई झगड़े करने वालों के खिलाफ, जनपद के समस्त उच्च अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारी एवं चैकी प्रभारियों को प्रभावी चेकिंग कर कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया था प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष क्लेमेंटटाउन द्वारा टीम गठित कर लगातार थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों में दिन एवं रात्रि में चेकिंग कर उक्त लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई लगातार जारी है। इसी अभियान के तहत आज चेकिंग के दौरान एक वाहन स्कॉर्पियो, पोलो एवं स्विफ्ट डिजायर कार को चेकिंग के दौरान रोककर चेक किया गया तो इन वाहनों ने कुछ लड़के बैठकर हल्ला गुल्ला एवं हुड़दंग कर रहे थे तथा स्कॉर्पियो वाहन में वीआईपी एवं विधायक का स्टीकर लगा था जिस पर वाहन चालक से जानकारी की गई तो कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया तथा अन्य दो वाहनों में काले शीशे लगे थे तथा नंबर प्लेट भी स्पष्ट नहीं थी। उक्त तीनों वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया तथा 2 बुलेट मोटरसाइकिल मॉडिफाई साइलेंसर तथा नंबर प्लेट सही नहीं होने पर मोटरसाइकिल भी सीज की गई। इसके अतिरिक्त वाहनों में हुड़दंग करने वाले 12 लड़कों को ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस द्वारा हुड़दंग करने वाले रात में बिना वजह घूमने वालों शराब पीकर वाहन चलाने, मॉडिफाइड साइलेंसर काली फिल्म एवं हूटर लगे वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है हुड़दंग करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here