Home उत्तराखण्ड पांच बच्चों को कराया बाल श्रम से मुक्त

पांच बच्चों को कराया बाल श्रम से मुक्त

101
0
SHARE

विकासनगर: 

बाल श्रम उन्मूलन अभियान अंतर्गत जिला टास्क फोर्स ने पांच बालकों को चार प्रतिष्ठानों से बाल श्रम से मुक्त कराया। सेलाकुई थाने में श्रम प्रवर्तन अधिकारी देहरादून बृजमोहन ने चार प्रतिष्ठान संचालकों के खिलाफ बाल एंव किशोर श्रम प्रतिषेध एंव विनियमन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज। कराया है।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी देहरादून बृजमोहन को औद्योगिक नगरी सेलाकुई में कुछ प्रतिष्ठानों पर बाल श्रम की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत जिला टास्क फोर्स ने सेलाकुई बाजार के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। जहां पर चार प्रतिष्ठानों में पांच बच्चे बाल श्रम करते पाए गए, जिन्हें मुक्त कराया गया। सेलाकुई थाने में दी तहरीर में श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने कहा कि सेलाकुई बाजार में राजपुर रोड देहरादून निवासी एक 14 वर्षीय बालक कुलदीप के चिकन प्वाइंट में काम करता पाया गया। जबकि बड़ा रामपुर के 12 साल के दो बच्चे जहान आलम के फुटवियर की दुकान में बाल श्रम करते पाए गए। जिन्हें मुक्त कराया गया। इसके अलावा सेलाकुई निवासी 17 साल का किशोर सेलाकुई बाजार में पुष्पेंद्र के इलेक्ट्रिकल वर्क्स सेलाकुई से मुक्त कराया। टीम ने 13 साल के सेलाकुई निवासी किशोर को हाजी अली के आटो स्पेयर एंड सर्विस सेंटर से मुक्त कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here