Home उत्तराखण्ड प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या,राजपुर पुलिस ने...

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या,राजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

112
0
SHARE

प्रेमी (मिस्त्री) के साथ मिलकर पति की हत्या कर, असामयिक(संदिग्ध) मृत्यु बनाकर पुलिस/मृतक के परिजनो को गुमराह करने का प्रयास करने वाली मृतक की पत्नी को उसके प्रेमी के साथ राजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

*घटना का विवरण* : दिनांक 02.04.23 को समय 07.35 बजे डायल 112 द्वारा थाना राजपुर को सूचित किया गया कि एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गयी है कि मक्कावाला के पास नदी में मक्कावाला निवासी अमजद नामक व्यक्ति का शव पड़ा है । प्रतीत होता है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को यहां फेक दिया है। सूचना पर थानाध्यक्ष राजपुर तत्काल मय पुलिस टीम के घटना स्थल पर पहुंचे तथा घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया ।

घटना स्थल मक्कावाला गांव के पास बरसाती नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा था जिसके आसपास स्थानीय लोग एकत्रित थे, जिनके द्वारा मृतक की शिनाख्त मौ0 अमजद पुत्र आबिद हुसैन निवासी मक्का वाला थाना राजपुर देहरादून उम्र 44 वर्ष के रुप में की गयी । मृतक राजमिस्त्री का काम करता था तथा मक्कावाला में ही किराये पर अपनी पत्नी जैतुन्निशा व 03 बच्चो के साथ रहता था । श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा तत्काल अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर घटना का शीघ्र अनावरण कर घटना में संलिप्त अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । महिला आरक्षी सुमित्रा के समक्ष मृतक की पत्नी से पूछताछ की गयी तो बहाने बनाते हुये पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगी । आसपास के लोगो से पूछताछ पर प्रकाश में आया कि मृतक के घर पर हरिद्वार निवासी पिन्टू नाम के युवक का आना जाना था जिसे लेकर मृतक का अपनी पत्नी से मनमुटाव रहता था व अक्सर लड़ाई झगड़ा होता था ।

पिन्टू का नाम प्रकाश में आने पर मृतक की पत्नी से पुन: सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि मै अपने पति के साथ खुश नही थी और मै पिन्टू से प्यार करती थी जिसे लेकर मेरा पति मुझसे मारपीट करता था । मै पिन्टू के साथ रहना चाहती थी लेकिन मेरा पति मेरे रास्ते में रोड़ा बन रहा था । इस पर मैने पिन्टू के साथ मिलकर अपने पति को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनायी । योजना के अनुसार कल मै बाजार से 04 क्वाटर देसी शराब खरीद कर लायी और अपने पति को विश्वास में लेकर उन्हे नशे में धुत कर दिया । जब मेरे पति नशे में धुत हो गये तो मैने योजना के अनुसार पिन्टू को बुला लिया और दुपट्टे का फंदा बनाकर गला घोटकर उसकी हत्या कर दी । जब मेरे पति ने बचने के लिये हाथ पांव चलाये तो मैने उसकी टांगे पकड़ ली थी । इस बीच मेरे बच्चे जाग गये तो मैने और पिन्टू ने उन्हे डरा धमकाकर चुप करा दिया और सबके सो जाने के बाद जब बारिश होने लगी तो अपने पति के शव को घर के बगल में नाले में फेंक दिया ताकि सुबह पता चलने पर लोगो को यह कह सकू कि किसी बाहरी आदमी ने मेरे पति के हत्या कर दी है । मृतक की पत्नी की निशानदेही पर मौके से हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा बरामद किया गया । सहअभियुक्त पिन्टू के विषय में पूछताछ की तो बताया कि वह हत्या के बाद चला गया था लेकिन आसपास ही कही छुपा होगा क्योकि हमारी आज यहां से भागकर शादी करने की योजना थी । सहअभियुक्त पिन्टू का हुलिया पूछकर पुलिस टीम को अवगत कराकर गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया । रवानाशुदा टीम द्वारा मृतक के घर से लगभग 500 मी0 की दूरी पर स्थित एक टिन शैड से अभियुक्त लखबीर सिंह उर्फ पिन्टू को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त पिन्टू से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा अपने जुर्म को स्वीकार करते हुये सह-अभियुक्ता जैतून्निशा के कथनो का समर्थन किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here